90 / 100

What is Vruksha Vastu क्या है वृक्ष वास्तु ?

वृक्ष वास्तु एक प्राचीन भारतीय परंपरा है जो पेड़ों और पौधों की स्थिति और उनके प्रभावों का अध्ययन करती है। यह मान्यता है कि सही दिशा में लगाए गए वृक्ष न केवल पर्यावरण को संतुलित करते हैं, बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा भी लाते हैं। वृक्ष वास्तु के अनुसार, हर पेड़ की अपनी विशेषता होती है और इसे सही स्थान पर लगाने से परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य और समृद्धि में वृद्धि होती है। इस प्रकार, वृक्ष वास्तु हमारे जीवन को अधिक सुखद और संतुलित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

vruksha

वास्तु दोष दूर करने वाले पौधे

पलाश, खदिर, शमी, देवदारु, अपामार्ग , बिल्वा, चन्दन, दूर्वा , श्वेतांक  – यह ९ ग्रह के वृक्ष है । इसका ९ ग्रहो से हवन करने से नवग्रहों का दोष ख़तम होता है ।

इस ९ ग्रहो की लकड़ियों का पाउडर बना कर – उसमे भीमसेनी कपूर मिश्र कर – नित्य उसका ९ आहुति नवग्रहों मंत्रो से दे तो कैसा भी वास्तु दोष या नवग्रह दोष हो तो समाप्तः होगा ही ।

Vruksha Vastu for Renovation

यदि घर आरम्भ ( Renovation ) हो रहा है और काम रुक रुक कर हो रहा है तो ( ७ नक्षत्र ) ऊध्वमुख नक्षत्र जैसे ( उत्तरषाढा, उत्तराभाद्रपद , उत्तराफाल्गुनी ,में उस स्थान में अनार का पौधा रख दे  ।अन्य ४ श्रेष्ठ नक्षत्र – स्वाति, मृगशिरा और पुष्य और अश्विनी – है और इसमें आपको चाहिए अनार के पेड़ लगाए जो की शुभ माने गए है ।

यदि ७ नक्षत्र में से कोई १ नक्षत्र में घर या प्लाट पर अनार पेड़ स्थापित करे – तो श्रेष्ठ माना जाता है और यदि अनार न मिले तो शमी का वृक्ष लगाए – पर शमी का वृक्ष घर पर नहीं बॉडी बाउंड्री वाल पर ही लगाए क्युकी ऐसा माना जाता है शमी वृक्ष से घर में भूत प्रेतों का संचार होता है ।

 

Vruksha Vastu

Vruksha Vastu

 

गर्भ धारण के लिए कौनसा वृक्ष या जड़ बेहतर मानी गयी है ? 

पुनवासु नक्षत्र में आम के पेड़ की जड़ स्त्री यदि धारण करे तो गर्भ धारण होता है ।

Court Matter/Lawsuit and Vruksh Vastu

भूमि विक्रय या कोर्ट केस के लिए – शमी लकड़ी विधिवत लेकर आये – शुभ मुहूर्त में वृखदेव के पास जय और प्राथना करे –  हे ! दिव्या वृखदेव में आपके अंग को अपने घर/प्लाट की वास्तु दोष मिटने के लिए/भूमि विक्रय के लिए/कोर्ट कचेरी ख़तम के लिए और घर की समस्त नकारामक उर्जाओ को ख़तम करने क लिए – अथवा भूमि पर जल्दी निर्माण हेतु आपको – मेरी भूमि पर विवाद ख़तम करने हेतु और मांगलिक कार्य पूरा हो – इस हेतु में आपको लेने आया हु ।

  • अब वृक्ष की प्रशन्नता करे।स्वस्तिवाचन करे ।
  • मुझे यह विवाद के लिए -आपकी जड़ चाहिए – मुझे आज्ञा दीजिये ।
  • यदि पेड़ के पत्ते थर थर कापने लगे तो समजे वह मन कर रहा है  । यदि नहीं कापे ( स्थिर हो ) तो समझे उनकी “हा” है ।
  • शमी की ११ अंगुल लकड़ी को अपने इष्ट मंत्र से अभिमंत्रित कर – इष्ट मंत्र नहीं जानते हो तो रक्षा मंत्र से मन्त्रित करे ।
  • अब शमी की लकड़ी पर पिली सरसो का क्षेपण – रक्षा मन्त्र से करे । लकड़ी को रक्ष्रा मंत्र से रक्षा सूत्र बांधे ।
  • अब सूर्य स्वर में प्लाट या घर के चारो कोनो में ग़ाढ दे ।

घर के बाउंड्री वाल पर लगाने वाले बड़े वृक्ष – Big Trees to plant in Boundary Wall of Vastu

नारियल पेड़ किसी भी दिशा में लगा सकते है । – इसमें ५ तत्त्व समाहित है ।

 

  • बेलपत्र और पलाश – नवग्रह दोष मिटाने के लिए – पश्चिम और नैऋति दिशा में लगाए ।
  • नागकेसर के वृक्ष को दक्षिण दिशा और नारियल के वृक्ष को पश्चिम दिशा में लगाए ।
  • अशोक वृक्ष और चमेली का पेड़ भी लगा सकते है ।

क्या घर में या प्लाट पर फलदार वृक्ष लगा सकते है ? Trees Bearing Fruits Role In Vruskh Vastu

  • फलदार वृक्ष – पूर्व दिशा के लिए – आम और केला लगाए ।
  • कांटेदार वृक्ष ( गुलाब को छोड़कर ) और दूधवाले वृक्ष ( बोन्साई और श्वेतांक भी ) घर में या घर / बाउंड्री वाल में भी कभी नहीं लगाए ।
  • इमली का पेड़ और खट्टे पेड़ – निम्बू का पेड़ भी घर के अंडर या बहार नहीं लगाने चाहिए ।
  • पीपल, अमला और वट वृक्ष – घर के पास नहीं लगाना चाहिए ।
Vruskha Vastu

Vruskha Vastu


ज्ञान वर्धक वृक्ष – Vruksh Vastu for Occultists

ब्राह्मण वर्ग , ज्योतिषी , वास्तुविद के लिए यह वृक्ष चन्दन, देवदारु घर के बहार बाउंड्री वाल Boundary Wall पर लगाए और यदि आप विद्यार्थी है तो १५ मिनट्स भी देवदारु के नीचे बैठकर पढ़े तो सब स्मरण शक्ति में विकास होता है । अन्य वृक्ष जैसे  शमी , महुवा विद्यार्थी के लिए लाभदायी है  ।

IPS ,IAS , Administration ke Liye Vruksha Vastu

IPS ,IAS , Administration अर्थांत प्रशासन कार्य क्षत्रिय वर्ग के अंतरगर्त आते है इसीलिए खदिर ,तुल्का ,शाल आदि वृक्ष प्रशासन सेवा वालो के लिए अति-उत्तम मना गया है ।

 

Vruksha Vastu

Vruksha Vastu 

 

धन देने वाला पौधा Business and Vruksha Vastu

व्यापारी कार्य यह एक वैश्य कार्य है इसिलए व्यापारी को चाहिए की वह अपनी कार्यस्थल पर श्रेष्ठ व्यपार के लिए सिंधु वृक्ष, खदिर आदि वृक्ष अवश्य लगाए ।

  • छोटे व्यापारी के लिए – तुलसी, मनी प्लांट, बेलवाली वृक्ष और सुगन्धि वृक्ष ।
  • नौकर नहीं ठीक पा रहे है – तो सर्वेंट क्वाटर में दूध वाले वृक्ष जैसे श्वेतांक रखे । 

समस्त वास्तु दोष निकलने के लिए दिशा और उप-दिशाए  

घर में यदि रेनोवेशन हो रहा है और वृक्ष वास्तु के अनुसार श्रेष्ठ फल प्राप्त करना है तो

  • पश्चिम दिशा में कमल रखे । ( यदि घर /बंगलो के बहार जगह है तो एक तालाब बना सकते है पर ज्यादा नहीं खोदना चाहिए ।
  • उत्तर दिशा में औषदि वाले वृक्ष जैसे अपामार्ग रख सकते है ।
  • दक्षिण दिशा में दूध वाले पौधा रख सकते है ।पर ध्यान रखे दक्षिण दिशा तब वृक्ष रखे जब आपके पास बंगलो हो और उसके बाउंड्री वाल में आप दूध वाले पौधे रखिये ।
  • पूर्व ईस्ट में हमेशा फलदार वृक्ष रखे ।
(Flat System) घर के लिए शुभ पौधे

Flat System फ्लैट सिस्टम वाले के लिए सुगन्धि जैसे केसर, चंपा, चमेली, रातरानी , केवड़ा लगाए ।
घर में कौन सा पौधा लगाने से लक्ष्मी आती है Ghar Me Kounsa Paouha Lagaye


असीम भौतिक सम्पदा वाले वृक्ष – केसर चमेली और पुप्ष वाले वृक्ष ( चंपा, केसर, कनेर, गुलाब ) – इन वृक्ष के पास जेक रोज प्राथना करे – की आपको अस्सम सम्पदा दे ।

कौनसे वृक्ष घर में नहीं लगाने Koun Se Vruksha Nahi Lagane Chahiye

तिरछे, सूखे , २-३-५ शिर वाले हो । चैत्य वृक्ष , किसी वृक्ष का एक्सीडेंट , किसी भी ज़मीन पर जब भी geopathic  stress आता है तो ( ऐसा वृक्ष मुद जाता है )  , बिजली गिरी हो ।

  • घर में झगड़ा करनेवाले – बेर और निम्बू 
  • एक्सीडेंट करने वाले वृक्ष – अनार 
  • सबसे ज्यादा घातक वृक्ष – बिजोरा निम्बू ( मौसम्बी फल जैसा बड़ा होता है ) और खजूर का पेड़ ।

    Vruksha Vastu

    Vruksha Vastu

राशि ,नवग्रह हवन और वृक्ष वास्तु का चुनाव

किस व्यक्ति को कौनसी जड़ पहनी चाहिए या हवन करे या जड़ को पॉकेट में रखे जिससे उसे धनलाभ मिले और सारे ही नवग्रह दोष ख़तम जो जाय ।

  • सिंह राशि – सूर्य गृह – श्वेतांक
  • कर्क राशि – चंद्र गृह – पलाश
  • वृषभ और तुला राशि – शुक्र – गूलर 
  • मेष और वृश्चिक राशि – बिछुजदा ( खदिर ) 
  • मिथुन और कन्या राशि – बुध – अपामार्ग 
  • धनु राशि और मीन रही – गुरु – पीपल
  • राहु – दूर्वा या डूबा 
  • केतु – कुश या दाब – नारियल की पेड़ की जड़ 
  • पलाश की पंचांग से हवन करने से सारे ही नवग्रह दोष ख़तम होते है ।
    Vruksha Vastu

    Vruksha Vastu

     

     

जन्म नक्षत्र और जड़ Nakshatra Aur Vruksha Vastu

( इन नक्षत्र में जन्मे जातको को चाहिए की अपनी नक्षत्र की जड़ को विधिवत धारण करे )

१) अश्विन नक्षत्र – कुल्छला

२) भरणी नक्षत्र – अमल या धात्री/आमला

३) कृत्तिका नक्षत्र – उदुम्बर

४) रोहिणी नक्षत्र – जामुन

५) मृगशिरा नक्षत्र – खेर

६) आर्द्रा नक्षत्र – अगर चन्दन

७) पुनर्वसु नक्षत्र – बाश

८) पुष्य नक्षत्र – पीपल

९) आश्लेषा नक्षत्र – नाग-चंपा

१०) मघा नक्षत्र – बरगत

११) पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र – पलाश

१२) उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र – पाकर

१३) हस्त नक्षत्र – सागरबुता

१४) चित्रा नक्षत्र – बेल

१५) स्वाति नक्षत्र – अर्जुन

१६) विशाखा नक्षत्र – बाबुल

१७) अनुराधा नक्षत्र – नागकेसर

१८) ज्येष्ठा नक्षत्र – ग्रिलोथ

१९) मूल नक्षत्र – चर्मरो/कर्मारो

२०) पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र – नेटर

२१) उत्तराषाढ़ा नक्षत्र – कटहल

२२) श्रवण नक्षत्र – श्वेतांक

२३) धनिष्ठा नक्षत्र – शमी

२४) शतभिषा नक्षत्र – कदम

२५) पूर्व भाद्रपद नक्षत्र – आम

२६) उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र – नीम

२७) रेवती नक्षत्र – नहुवा

 

Vruksha Vastu

Vruksha Vastu

 

राशि के अनुसार वनस्पति की जड़ Zodiac Sign and Vrukha Vastu

१) मेष राशि – अमला/अर्जुन

२) वृषभ राशि – गुलमोहर

३) मिथुन राशि – नीम या पीपल

४) कर्क राशि – अशोक / खेर और नीम

५) सिंह राशि – पीपल  

६) कन्या राशि – पीपल  

७) तुला राशि – गुलमोहर

८) वृश्चिक राशि – पलाश और गुग्गुल

९) धनु राशि – आम , बरगत

१०) मकर राशि – शमी

११) कुम्भ राशि – शमी या कदम  

१२) मीन राशि – बहेड़ा या महुवा

 

Vruksha Vastu

Vruksha Vastu



Rognashak Aur Bhoomi Suddhi ke Liye Vruksha Vastu 

  • रोगनाशक वृक्ष वास्तु के अनुसार शमी और बेल के वृक्ष माने गए है ।
  • भूमि शुद्धि और सिद्धि के लिए पलाश का पेड़ अधिक उपयुक्त मना गया है ।
  • जिसके घर वृक्षों से घिरे रहते है – वह पर सब लोग बीमार रहते है – cervical spondylitis back pain की शिकायत रहती है ।

अलोएवेरा कहा घर पर लगाए ? Where to Plant Aloe Vera in Home

अलोएवेरा घर के उत्तर कोने जिसे North Direction कहते है – वही रोपित करे ।

वृक्ष और दिशा – उपदिशाऐ Direction-Sub-directions and Vruksha Vastu

जितने भी ऊँचे वृक्ष हो वह सब SSW में लगाए जाय पर शर्त यह की २ और ३ प्रहार में उसकी छाया घर पर नहीं पड़े ।

  • जितने औषदि वाले वृक्ष हो वह सब उत्तर दिशा में लगाए ।
  • जितने भी फल वाले वृक्ष हो वह सब पूर्व दिशा में लगाए ।
  • जितने भी फूल वाले वृक्ष हो वह सब ईशान दिशा में लगाए ।
  • जितने भी गुलाब फूल वाले वृक्ष हो वह सब अग्नि दिशा में लगाए ।
  • जितने भी वृक्ष हो जिसमे पत्ते में रस निकलता हो वह सब नेऋतु दिशा में लगाए ।
  • जितने भी वृक्ष हो जिसमे पत्ते में पानी निकलता हो वह सब वायव्य दिशा में लगाए ।


तंत्र मंत्र जादू टोना भूत प्रेत बाधा और नकारामक ऊर्जा निकलने के लिए –

काला धतूरे की जड़ मंगलवार को धारण करे या घर के मुख्य द्वार पर लगाए । यदि धारण करना हो तो काळा रंग के कपडे में ताबीज़ की तरह धारण करे या घर के मुख्य द्वार पर लगाना हो तब – बंधनवार की तरह काले कपडे में लपेट कर – मुख्या द्वार पर टांग दे ।

क्या Money Plant at Home मनी प्लांट और बेलवाले पौधे – घर में लगा सकते है ?

हा ! आप अपने घर में मनी प्लांट और उनके जैसे बेल वाले वृक्ष रख सकते है पर ध्यान रखे कांटेदार पौधे कभी नहीं लगाए ।

 

Vruksha Vastu

Vruksha Vastu

 

तुलसी कहा लगाए ? Vruksha Vastu Me Tulsi Kaha Lagaye ?

केवल तुलसी ही ऐसा वृक्ष या पौधा है जिसे किसी भी दिशा – उपदिशा में लगा सकते है । यहाँ तक की ब्रह्मास्थान में भी केवल तुलसी को स्थान दिया गया है  ।

पर दक्षिण और नैऋति दिशा में कई लेखक मन करते है – खास तौर पर उन लोगो के लिए – जिन्हे भूत प्रेत और तंत्र बाधा हो ।

संतान प्राप्ति और वृक्ष Santaan aur Vruksha

यदि पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र में दम्पति आम की पेड़ की जड़ को लेकर – काली गाय की दूध में घिसकर यदि १५ दिन तक पति पत्नी दोनों सेवन करे तो निश्चय ही उन्हें संतान प्राप्ति होती है  ।

पुराण ज्वर ( बुखार ) और श्वेतांक की जड़ Fever and Vruksha Vastu

यदि पुराना बुखार हो तो श्वेतांक की जड़ की भस्म बनाकर – उसका ६ गुना खांड मिलकर सेवन करने से पुराने से पुराने ज्वर निकल जाता है ।

अशुभ वृक्ष कैसे निकाले ? Ashubh Vruksha Kaise Nikale ?

यदि घर में या घर बाउंड्री वाल में शभ वृक्ष हो तो उसके बाजु में शुभ वृक्ष लगा दे । यदि निकलना जरूर हो तो प्राथना करके विवहीवट पूजा करके निकाले ।

चैत्य वृक्ष को यदि नहीं निकल सके तो क्या करे ? Chaitya Vruksha

इस अवस्था में चैत्य वृक्ष जैसे की पीपल, श्वेतांक, बरगत आदि पेड़ो पर चबूतरा बना दीजिये । और साथ ही रक्षा सूत्र भी बाढ़ लीजिये ।

कोर्ट कचेरी और कर्ज चुकाने वाले वृक्ष – पवाद का वृक्ष

नींद लेन के लिए कौनसा वृक्ष लगाए ? Insomnia and Vruksha Vastu

रातरानी का पेड़ बहुत अछि नींद देता है पर इस रातरानी से सर्प का आगमन सुरु हो जाता है , इसीलिए ज़मीन पर इसे नहीं लगाए और यदि लगाना ही हो तो उसे ऊंचे टावर वाले फ्लैट्स में ही लगाए ।

Main Gate पर वृक्ष लगा सकते है ? Main Gate and Vruksha Vastu

हा! लगा सकते है पर ध्यान रहे की इसमें द्वार भेद नहीं लगे ।

गमले का रंग कौनसा होना चाहिए ? Plant and Vruksha Vastu

पीला और सफ़ेद रंग के गमले हर दिशा के लिए उपयुक्त है ।

छाया दोष और बिमारी 

घर या फ्लैट पर या बिल्डिंग पर २-३ पहर में घर पर ( सवेरे ९ बजे – ३ बजे तक ) किसी भी वृक्ष की छाया नहीं पड़नी चाहिए ।और यदि छाया पड़ती है तो छाया दोष लगता है और ऐसे घर में अधिकतर सभी सद्श्य बीमार ही रहते है ।

आशा करता हूं- इस वृक्ष वास्तु के लेख से सभी का जीवन सुख समृद्धि से भरा रहे और ईश्वर कृपा से आपका घर श्रेष्ठ वास्तु की उर्जाओ से बना रहे।

शुभाशीष,

नीरव हिंगु 

वैदिक वास्तुविद