Occult Speak

India's Premium Occult Science Blog

Occult Science

How To Use RUDRAKSH To Get Desire Result : रुद्राक्ष पहने के फायदे

93 / 100

Rudraksh is said to be the most favourite gem of Lord Shiva that offers health, wealth, longevity and avoids accidental death. 

According to our scriptures, Rudraksha provides dharma (strong ethics) and Kama (management) to the householders, and it helps the monks to acquire dharma (strong ethic) and Moksha (liberation).

The Rudraksha is considered the gem on earth from ancient times.

Is Rudraksha really effective?

A woman benefits by wearing Rudraksha and gets blessed with a baby child and it also eliminates the physical ailments of a man. 

It helps achieve peace of mind for yogis and monks. Moreover, it is also very helpful in awakening the total Kundalini.

On one hand, rudraksha facilitates spiritual growth and on the other hand, by wearing Rudraksha, the person gets freedom from the bad phase and evil spirits or the nuisance of a ghost.

What is Rudraksh and who should wear it?

It is a medium-sized tree that grows extensively on the Himalayan foothills and also towards Nepal and Bhutan. The leaves of this plant are small and somewhat round. Its seed is called “Rudraksha”.

In India, it is known by different words in different languages. In Hindi, Marathi and Gujarati, it is called Rudraksha, in Bengali, it is called Rudrakya. 

Rudraksha has different names in different languages, like in Tamil, it is called Akkam, in Telugu, it is called Rudra Challu, in Assam, it is called Rudrai, Ludraka and Udroka and it is called Rudraksha, Shivaksha, Sarvaksha, Bhutanashan, Neel Kanthaksha, Haraksha and sometimes it is Shivapriya in Sanskrit. In English, it is called ULTRA SUM BEED TREE.

When Rudraksha should not be worn?

Rudraksh Should not be worn in following circumstances.

  1. Never touch or wear Rudraksha or Rudraksh Mala with dirty or spoiled hands.
  2. Never wear it when you visit Crematorium or Funeral.
  3. In case, you need to visit Crematorium Ground, keep the Rudraksha or Rudraksha Mala in Meditation Room or wooden box.

Importance of Rudraksh from Ayurvedic Perspective

According to Ayurveda, Rudraksha is warm and destroys negative air elements (Dushit Vayu) and simultaneously removes phlegm (Kapha).

It is said that by wearing the rosary of Rudraksha in smallpox and several chronic diseases and many diseases get eliminated and if kept beforehand or tied around the wrist, then the chances of getting the disease are lesser.

Wearing Rudraksha helps in easing down mental stress and hysteria.  

It is believed that if the child has severe phlegm in the chest, then rubbing 2-3 grains of Rudraksha with honey and giving it to the patient helps in the removal of phlegm congested in the chest. The child gets relief through the mentioned remedy.

Rudraksha is said to be Sanjeevani Bhooti (Elixir) and has been considered the best remedy for blood pressure patients. 

If the patient of blood pressure wears Rudraksha Mala, blood pressure remains under control. 

If the patient has high blood pressure, soak 2 grains/beads of real Rudraksha in two Ounces (i.e – 24.35 g) water and keep it overnight and drink that water on an empty stomach early morning.

By following this simple remedy, if there is any fluctuation in your Blood Pressure, it gets controlled within the week. 

It is mentioned in the texts and by many monks that Blood Pressure comes under control, if it is consumed daily then it is said that this disease ends forever.

It works wonderfully in heart diseases also, which is why many scholars say that heart patients should always wear Rudraksha Mala so that blood circulation is good and it ends heart disease. You should wear Rudraksh Mala for at least a month.

Spiritual thoughts on Rudraksh

According to Shiva Purana and other spiritual texts, One who wears Rudraksha becomes ‘Rudratulya’ himself. Rudraksha is very dear to Lord Shiva.  

By seeing only (the sight of rudraksha) the sins of a person are eliminated. 

A person who wants to achieve devotion, liberation, salvation and enjoyment completely, must wear Rudraksha.

Rudraksh Mala

Wearing a rosary of Rudraksha (Rudraksha Mala) does not frighten a person from time to time. 

According to Shiva Purana, if a person who is feeling inferior and sinful, unable to stick to the strong ethos but loves Rudraksha or is wearing Rudraksha, then the person can also get rid of sins and s/he can attain the aim of human life i.e moksha or travel to the Shiva Lok.

A person of any religion or caste can wear Rudraksha provided the person adheres to the purity of thoughts, mind and body and s/he has a sound moral character. 

He/she flourishes in his/her life. 

Scholars say that by wearing Rudraksha in the daytime, the sins of the night are destroyed and if Rudraksha is worn at night time, then the sins committed during the day are corrected.

Origin of Rudraksh

According to the scriptures, Lord Shiva had told about the origin of Rudraksha to his son Lord Kartikeya that at once a demon named Tripura became very mighty and started to despise Brahma Vishnu and all the Gods and Goddesses.

Then all the demigods had asked Lord Shiva to kill Asura and for this purpose, lord Kartikeya meditated on Aghor Astra by doing severe penance.

For a complete 1000 years, he closed his eyes and as a result of penance,  teardrop fell out of his eyes. 

When it fell on the earth, it emerged as a tree of Rudraksha.

Rules and Benefits of Wearing Rudraksh

1. People of all classes can wear Rudraksha, but Brahmins should wear Rudraksha with Vedic mantra, but people of other varnas can wear Rudraksha without any mantra.

2. Chant Shiva Panchakshari Mantra – “Om Namah Shivaya” while wearing Rudraksha and wear Bhasma on your forehead together.

3. If the person takes bath, chants a shiva mantra, worshipping the gods, receiving atonement (prayaschit) and does not wear Rudraksha in the initiation period i.e while taking Diksha from the spiritual guru, then anyone who does Vedic work goes away in vain.

4. Never wear Rudraksha with impurity, Rudraksha should be worn with full devotion.

5. You should wear this rudraksha mala by threading it in gold or silver wires and if it is not possible, you can wear Rudraksha Mala in red threads.

6. According to mythological scriptures, a man should wear Rudraksh on Yajnopavita, hands, throat and stomach.

7. Those who are devotees of Shiva should wear a bracelet of Rudraksha in their hands.

8. If you put Rudraksha in a gold ring and wear it on any finger of your right hand, then it gives the desired results/outcome.

9. A person who wears Rudraksha on his head gets the same result as Fal as Ganga Snan. ( getting a holy dip in the Ganges)

10. One who worships Rudraksha and wears Rudraksha regularly becomes rich as a king.

11. Person gets his work completed within 40 days after wearing a rudraksh, but you must have complete devotion and faith in it.

12. Sitting on the (Mrig Charma) antelope skin, facing the east, a person who holds a Rudraksha and chants the mantra of the deity then such person gets amazing accomplishment such psychic powers of highest orders.

13. According to ancient texts, a glance at Rudraksha (rudraksh darshan) is always beneficial.

14. According to ancient texts, With the touch of Rudraksha, one gets a million times of virtue (Punya fal) by wearing it, one gets a hundred times of virtue (Punya fal ) and by chanting it, one can get crores of times Punya fal.

15. Rudraksha granule/Beads is considered best to please Lord Shiva and to achieve success in Shiva Sadhana.

16. If at the time of death, a person wears a Rudraksha Mala around his neck or keeps on wearing a Rosary of Rudraksha, s/he attains Shivaloka after death.

17. According to Shiva Purana, a human who wears Rudraksha on the head gets  1 million times Punya fal, 10 crores in the ear, 100 million times in the neck and wearing Rudraksha in the bracelet, attains complete salvation.

18. According to the scriptures, a person who wears rudraksha 16-16 dana (granules) in both arms, one in the Shikha (choti/plait), 12 rudrakshas in the hand, 32 rudrakshas in the throat, 40 rudrakshas on the forehead and one each rudraksha in the ears,  and 6 rudrakshas on the chest region, completing 108 Rudraksha on the whole body then s/he becomes a Rudra Tulya. (as powerful and spiritual as Lord Rudra).

19. Rudraksha with medium size like plum, Rudraksha with equal size of a gram and with equal size of gooseberry is considered best.

20. There are four types of Rudraksh, viz. Brahmins should wear white colour Rudraksh, Kshatriyas should wear Red colour Rudraksha, Vaishya should wear yellow colour Rudraksha and Shudras should wear black colour Rudraksha.

21. The smoother and thicker the Rudraksha is, the more it is considered to be the best Rudraksh.

22. On the other hand, rudraksh which is eaten by insects, without any twists while perforating and artificial rudraksha is considered to be harmful.

Let me know, how did you find this blog on “Benefits of Wearing Rudraksha”?

Regards,

Nirav Hiingu

“रुद्राक्ष – रुद्राक्ष पहनने के लाभ”

रुद्राक्ष भगवान शंकर का प्रिया भूषण, दीर्घायु प्रदान करने वाला अकाल मृत्यु को समाप्त करने वाला है । जहां पर शास्त्रों में – ग्रहस्थो (ब्राह्मण)  व्यक्तियों के लिए धर्म और काम को प्रदान करने वाला बताया गया है, वही सन्यासियों के लिए धर्म और मोक्ष को प्रदान करने के लिए जो रुद्राक्ष को सर्वश्रेष्ठ माना गया है । 

रुद्राक्ष के फायदे – रुद्राक्ष धारण करने से स्त्री को पुत्र लाभ होता है । मनुष्य की शारीरिक व्याधियों को दूर करता है मन को शांति प्राप्त करने में सहायक है योगी और सन्यासियों के लिए कुल कुण्डलिनी जागरण करने में भी यह बहुत सहायक हैं । 

इसके धारण से जहां आध्यात्मिक उन्नति संभव है वहीं दूसरी ओर रुद्राक्ष को धारण करने से भारत को धारक को भूत प्रेत का उपद्रवियों/उपद्रव्य से मुक्ति मिलती हैं ।

रुद्राक्ष परिचय – 

यह मध्यम कद का वृक्ष होता है मध्य, जो कि हिमालय तलहटी पर, नेपाल और भूटान की तरफ विशेष रूप से पैदा होता है । इस पौधे के पत्ते छोटे और कुछ गोल गोल होते हैं । इसके बीज को ही रुद्राक्ष कहा जाता है । 

भारत में अलग-अलग और भाषाओं में इसको अलग-अलग शब्दों में विभूषित (बोला) किया जाता है । हिंदी में इसे रुद्राक्ष कहते हैं, बांग्ला भाषा में इसे रूद्रक्य, मराठी और गुजराती भाषा में इसे रुद्राक्ष कहते हैं । 

तमिल में इसे अक्कम  कहते हैं , तेलुगु में इसे रूद्र चल्लू कहते हैं, असम में इसे रूद्रई,लुद्राक और उद्रोक , संस्कृत में इसे रुद्राक्ष , शिवाक्ष ,सर्वाक्ष, भुतनाशन, नील कंठाक्ष , हराक्ष और कभी कभी उसे शिवप्रिय भी कहते है। अंग्रेजी में इसे अल्ट्रा सम बीड ट्री ( ULTRA SUM BEED TREE ) कहते है ।

आयुर्वेदिक उपचार

आयुर्वेद के अनुसार रुद्राक्ष गर्म और वायु को नष्ट करने वाला और साथ में कफ को दूर करने वाला है । कहते हैं चेचक और लंबी बीमारियों में रुद्राक्ष की माला धारण करने से बहुत ही बीमारियां समाप्त हो जाती है और यदि इस को पहले से ही हम धारण करके रखते हैं तो बीमारी होने की आसार बहुत कम रहती है । 

रुद्राक्ष धारण करने से मानसिक उन्माद नहीं होता और यहां तक कहा गया है इसको धारण करने से यदि बालक को छाती में कफ हो गया हो तो रुद्राक्ष को शहद के साथ (2-3 रुद्राक्ष के दाने ) घिस कर चटा देने से छाती में जमा हुआ कफ निकल जाता है और बालक को पूर्ण आराम मिलता ही है । 

रक्तचाप के रोगियों के लिए संजीवनी औषधि माना गया है । यदि रक्तचाप का रोगी रुद्राक्ष माला को धारण करता है तो ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है ।

यदि रोगी को हाई ब्लड प्रेशर हो तो असली रुद्राक्ष के 2 दाने को दो औस (यानि – २८.३५ ग्राम ) जल में भिगोकर रात को रखें और सवेरे खाली पेट उस जल को पी जाए तो किसी भी प्रकार का ब्लड प्रेशर हो 1 सप्ताह में ब्लड प्रेशर कंट्रोल में आ जाता है और यदि इसका नियमित सेवन किया जाए तो कहते हैं यह रोग हमेशा के लिए समाप्त हो जाता है । 

हृदय की बीमारियों में लाजवाब काम करता है और इसीलिए कई विद्वान का कहना है कि ह्रदय रोगियों को रुद्राक्ष की माला हमेशा धारण करनी चाहिए जिससे कि ब्लड सरकुलेशन अच्छा रहता है और इससे ह्दय  रोग समाप्त हो जाता है ऐसा प्रयोग ह्दय रोगियों को लगभग 3 से 6 महीने रुद्राक्ष माला को धारण करना चाहिए ।

आध्यात्मिक विचार

जो व्यक्ति को धारण करता है, वह स्वयं रुद्रतुल्य बन जाता है । रुद्राक्ष भगवान शिव को अति प्रिय है और इसके दर्शन करने से ही व्यक्ति के पापों का शमन हो जाता है । जो मनुष्य भक्ति, मुक्ति, मोक्ष और भोग समान रूप से प्राप्त करना चाहता है उसको चाहिए रुद्राक्ष अवश्य धारण करें । 

रुद्राक्ष माला

रुद्राक्ष की माला धारण करने से मनुष्य काल से भयभीत नहीं होता । रुद्राक्ष माला से मंत्र साधना और तंत्र साधना में बहुत ही जल्द ही सफलता मिलती है शिव पुराण के अनुसार यदि कोई मनुष्य धर्म से हीन और पापी हो पर यदि मनुष्य रुद्राक्ष से प्रेम करता है या फिर रुद्राक्ष धारण करता है तो वह घोर पापी इंसान भी पापों से छुटकारा मिल जाता है और वह परम शिव पर को प्राप्त कर लेता है । 

किसी भी धर्म या जाति का व्यक्ति रुद्राक्ष को धारण कर सकता है परंतु उस व्यक्ति को शुद्ध और पवित्र आचरण करना चाहिए तभी वह उसको फलीभूत होता है ।  विद्वान कहते हैं दिन को रुद्राक्ष धारण करने से रात्रि जनित पाप नष्ट हो जाते हैं और यदि रात्रि में रुद्राक्ष को धारण किया जाए तो दिन भर के किए गए पाप का सही हो जाता है । 

रुद्राक्ष की उत्पत्ति

शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव ने रुद्राक्ष की उत्पत्ति के बारे में अपने पुत्र कार्तिकेय को बताया था कि एक समय त्रिपुर नाम का एक राक्षस बड़ा ही पराक्रमी हो गया था और उसने ब्रह्मा विष्णु और सभी देवी देवताओं को तिरस्कार करना शुरू कर दिया था । 

तभी सभी देवी देवताओं ने मुझे (भगवान शिव) को उस असुर का वध करने के लिए कहा था और इसी के लिए मैंने घोर तपस्या करके अघोर अस्त्र का चिंतन किया और 1000 वर्ष तक मैंने अपने नेत्र को बंद कर दिया और तपस्या के फलस्वरूप मेरे नेत्रों से अश्रु निकले जो पृथ्वी पर जाकर गिरने पर रुद्राक्ष के वृक्ष के रूप में उत्पन्न हो गए ।

रुद्राक्ष धारण करने के नियम और लाभ

1. सभी वर्ग के लोग रुद्राक्ष को धारण कर सकते हैं, पर ब्राह्मणों को चाहिए कि वह मंत्र के साथ रुद्राक्ष धारण करें पर अन्य वर्णों के लोग बिना मंत्र के ही रुद्राक्ष को धारण कर सकते हैं । 

2. रुद्राक्ष धारण करते समय शिव पंचाक्षरी मंत्र का जप करें -” ओम नमः शिवाय” और साथ में अपने ललाट पर भस्म धारण करें । 

3. यदि जातक स्नान दान जप हवन देवताओं की पूजा प्रायश्चित प्राप्त करना और दीक्षा काल में बिना रुद्राक्ष धारण करता है तो जो कोई भी वैदिक कार्य व करता है वह बेकार जा चले जाता है । 

4. आप अपवित्रता के साथ रुद्राक्ष को कभी भी धारण ना करें, रुद्राक्ष को पूरी भक्ति भावना के साथ धारण करना चाहिए । 

5. सोने अथवा चांदी के तारों में पिरो कर इस की माला धारण करनी चाहिए और यदि यदि संभव ना हो तो आप चाहे तो लाल रंग के धागों में रुद्राक्ष माला पीलो कर धारण कर सकते हैं । 

6. पौराणिक शास्त्रों के अनुसार पुरुष को यज्ञोपवीत, हाथ, कंठ और पेट पर रुद्राक्ष धारण करना चाहिए ।

7. जो शिव के भक्त हैं उनको अपने हाथ में रुद्राक्ष का कड़ा धारण करना चाहिए । 

8. सोने की अंगूठी में यदि रुद्राक्ष को जड़वा करें दाहिने हाथ के किसी भी उंगली में धारण करें तो उसे मनोवांछित फल प्राप्त होता है । 

9. जो मनुष्य अपने सिर पर रुद्राक्ष को धारण करके नाम करता है उसे गंगा के समान फल प्राप्त होता है । 

10. जो नित्य रुद्राक्ष का पूजन या रुद्राक्ष धारण करता है वह राजा के समान धनवान बन जाता है ।

11. धारण करने पर 40 दिन के भीतर ही कार्य स्थिति होती है पर इसमें आपको अतुल श्रद्धा और विश्वास होना जरूरी है । 

12. मृग चर्म पर बैठकर पूर्व दिशा की मुंह करके जो मनुष्य रुद्राक्ष धारण कर किसी का भी देवी देवता का मंत्र जप करता है उसे अद्भुत सिद्धि प्राप्त होती है ।

13. रुद्राक्ष के दर्शन करने से पुण्य लाभ होता है । 

14. रुद्राक्ष के स्पर्श से करोड़ गुना पुण्य प्राप्त होता है और धारण करने से सौ कोटि पुण्य प्राप्त होता है और इसके जाप से करोडो गुना फल प्राप्त होता है । 

15. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए और शिव साधना में सफलता प्राप्त करने के लिए रुद्राक्ष का दाना सर्वश्रेष्ठ माना जाता है । 

16. यदि मृत्यु के समय कोई भी मनुष्य अपने गले में रुद्राक्ष की माला धारण करता है या रुद्राक्ष की माला धारण किए हुए रहता है तो वह मृत्यु के पश्चात शिवलोक को प्राप्त करता है । 

17. शिव पुराण के अनुसार सिर पर धारण करने के 1 करोड़ गुना फल मिलता है, कान में 10 करोड़, गले में 100 करोड़ गुना फल और मणिबंध में रुद्राक्ष को धारण करने से पूर्ण मोक्ष की प्राप्ति होती है । 

18. शास्त्रों के अनुसार जो व्यक्ति दोनों भुजाओं में 16-16 , शिखा में एक, हाथ में 12 रुद्राक्ष, कंठ में 32 रुद्राक्ष, माथे पर 40 रुद्राक्ष और कान में एक- एक रुद्राक्ष, वक्ष स्थल पर छे रुद्राक्ष, इस प्रकार जो नित्य 108 रुद्राक्ष धारण करता है वह साक्षात रुद्र के समान व्यक्ति हो जाता है । 

19. बेर के समान मध्यम, चने के सामान आकार वाली रुद्राक्ष अधम और आंवले के समान आकार वाले रुक जा सर्वोत्तम माने जाते हैं । 

20. चार प्रकार के रुद्राक्ष होते हैं जैसे कि, ब्राह्मण को श्वेत वर्ण के रुद्राक्ष, क्षत्रियों को लाल वर्ण के रुद्राक्ष, वैश्य को पीले रंग के रुद्राक्ष और शूद्रों को काले रंग का रुद्राक्ष धारण करना चाहिए । 

21. जो रुद्राक्ष जितना ही चिकना और मोटा होता है वह उतना ही श्रेष्ठ रुद्राक्ष माना जाता है । 

22. इसके विपरीत जो रुद्राक्ष कीड़ों से खाया हुआ हो, बिना काटो के, छिद्र करते समय फटे हुए और कृत्रिम रुद्राक्ष नुकसान देने वाले माने गए हैं । 

आज का यह लेख – , “रुद्राक्ष पहनने के लाभ”  आपको कैसा लगा?

सादर प्रणाम,

नीरव हींगु 

2 Comments

  1. Sucheta

    An absolute gem of information, Neerav Sir…. thankyou

Leave a Reply

A Blog by Nirav Hiingu

error: Content is protected !!