Origin of Hanuman Prashnavali
The Ancient Text in Hindusiam says about the Origin of Hanuman Prashnavali as told by Hanumanji
One day Lord Ramchandraji asked Hanumanji – “Hanuman! What knowledge did you acquire from the blessing of your Guru – Lord Sun?”
Shri Hanumanji replied, “Oh Lord!, I have studied all the scriptures starting from Veda-Vedant in which astrology is a major one. If you command, I will tell you about that scripture.”
Then Lord Ramchandraji replied – There are many types of debates in other scriptures, so Hanumanji, you tell me about astrology.
At the behest of Lord Ramchandraji, Hanumanji started saying that listen carefully to what I say to know what will happen in the future – prediction tool through astrology –
To know the future, create an astrological chart of ten digits, in that chart write down the name in a sequential manner and after then naming it, one can know the future events directly by reading the text given in the chart and after that – Believing in the text/scripture – If you act accordingly, you will get success surely.
After answering this way, Shri Hanumanji showed the name and its prediction keeping in mind the Astro-Chart of Hanuman Prashnavali.
For example – if you are going to travel, put your index finger on the travelling chart (yantra) – remembering Shri Ramchandra Ji and Hanuman Ji – put your finger on the travel wheel and see the results.
For example – When I am on a business tour, I put the index finger of my right hand on the wheel, remembering Shri Bhagwan and Hanuman Ji and I get the answer – Hanuman on Chart of Hanuman Prashanavali.
Now I have to see the chart of Hanuman – Answer on Number 10 reading comes as – “This journey is beneficial for you.”
Now the question arises:
In which field is this Hanuman Prashnavali (Hanuman Astrology) useful?
1) Travelling
2) Arrival Test
3) Farming related questions
4) Business related questions
5) Will there be death on the banks of the Ganges or not?
6) Anxiety test
7) Pregnancy test
8) Examination/Studies
9) Questions related to children
10) Marriage Questions
11) Questions related to death
12) Questions related to Demigods- will they be pleased by my offering or not?
13) Literature Test
14) Questions related to Vas Nirupana (place of residence)
15) Money related questions
16) Wish fulfilment Question
17) Bhagyodaya Test
18) Freedom from bondage – questions related to bondage such as prison etc.
19) Kushal (to know the skill of man) test
Ram Vachan
1) You will get success in the examination.
2) There is no yoga for marriage yet.
3) Soon a son will be born in your family.
4) Surely, a son will be born.
5) There will surely be a success in the journey.
6) Be free from worry – your goods will be sold and business will be profitable.
7) Surely, there will be a success.
8) You will face many obstacles in the beginning.
9) Start a business, you will surely get success.
10) Be patient.
Lakshmana Vachan
1) Should surely get it.
2) Work hard – you will pass.
3) There will be a lot of opposition but marriage will happen.
4) Will give birth to a cultured son.
5) Injustice will be done to you.
6) There will be a success in the journey.
7) Chances of getting damages are high.
8) Your wish will be fulfilled.
9) There will be profit from farming.
10) It would be good if you do not do business for some time now.
Hanuman Vachan
1) There will be profit from the higher authority and government.
2) Do farming.
3) Don’t be in a hurry.
4) Should surely get it.
5) Will Score good marks and shall get clearance in examination (passing marks).
6) Marriage will happen, but it will take some time but there will be profit/success in this marriage.
7) You will get a son and daughter in your destiny.
8) Will give birth to Son.
9) Don’t be in a hurry – stay for a while.
10) This journey will prove to be the best for you.
10) It would be good if you do not do business for some time now.
Vibhishan Vachan
1) Within a year, you will get married
2) Don’t be in hurry, you will get a child
3) Will get a cultured son
4) There will be a success in projects related to the government.
5) Your merchandise will be sold in business
6) Now is not the right time, postpone the journey
7) Start farming work
8) Whatever work you do with policy, you will be successful.
9) You will get the (desire results )of your karma.
10) Will Score good marks and shall get clearance in examination (passing marks).
Vali Vachan
1) You will meet someone during the journey.
2) Sell It – Don’t wait for anyone.
3) Work will be accomplished with hard work.
4) Do business wisely – there will be profit.
5) Impossible.
6) Of course – there will be a failure – in the exam.
7) The Chance of Marriage is high.
8) There will be three children.
9) You will have a daughter.
10) You will be proved innocent.
Sugriva Vachan
1) At present, there is no chance of getting conceived or blessed for children.
2) A virtuous son will be born.
3) Be patient, you will undoubtedly get the result.
4) If you travel, you will only get losses.
5) The victory will be yours.
6) Get married.
7) Just do the job.
8) Impossible.
9) Can’t say anything right now.
10) There is no chance of marriage yet.
Angad Vachan
1) There will be no profit in farming work.
2) There will be profit in business.
3) Suddenly your work will be completed.
4) If you don’t listen, then surely you will fail the exam.
5) The time is not fruitful/ hasn’t come yet.
6) Leave the hope of a child, you may get sorrow.
7) You will get a cultured son.
8) Leave rigidity – act wisely.
9) You will benefit from travelling.
10) Be patient, postpone the work for some time, it is going to be profitable in the future.
Nal Vachan
1) There will be a big profit.
2) You will suffer a lot from this journey.
3) Waste of money.
4) There will be profit from farming work.
5) If you do not act wisely then there will be a loss in business or job.
6) Be patient, you will get the result.
7) Pay attention to your studies, you will pass.
8) The marriage will happen very soon.
9) A child with virtues will be obtained.
10) You will get a lucky daughter.
Neel Vachan
1) A daughter with virtues will be obtained.
2) Problems will come from a person who is jealous of your progress.
3) Keep working hard, you will get the results.
4) There is a high chance of getting married.
5) You will be blessed with a child.
6) Keep in mind that there is a possibility of miscarriage.
7) Be patient.
8) There will be benefits in travel.
9) Everything will be in your favour.
10) There is no possibility of profit or loss in farming.
Jambuvan Vachan
1) It’s not good in business
2) No work will be completed yet
3) Keep working hard and getting the result is sure
4) Very soon will get married as there are high chances of marriage.
5) Will bless with children but a lot of money will be spent.
6) Keep in mind that there is a possibility of miscarriage.
7) Be patient.
8) There will be a benefit in travel.
9) Everything will be in your favour.
10) There is no possibility of profit or loss in farming.
Shree Krishna Vachan
1) It is difficult to have a cordial relationship between the two of you.
2) Keep in mind – you will get relief.
3) Luck is going to happen very soon.
4) Don’t get caught in his word trap.
5) The result will be zero.
6) You will get profit but there is no need to panic.
7) Don’t live with false hope.
8) Don’t expect anything from anyone.
9) This worry related to money will not end yet.
10) Wish will be fulfilled.
Balabhadra Vachan
1) There is every possibility of the fulfilment of wishes.
2) A person will come into your life who loves you.
3) You will have to suffer.
4) There will be a change in your luck.
5) Don’t believe it.
6) There is a high chance of getting monetary benefits.
7) Work will be pending.
8) You are confused, he loves you.
9) Don’t expect anything.
10) Losses are expected.
Pradhumna Vachan
1) Very soon, your worries will end.
2) The result will be zero.
3) What you have imagined will manifest.
4) The patient will recover very soon.
5) Wait for some time.
6) The idea or thought about materials/ things will get manifested soon.
7) It will be beneficial.
8) Surely, there will be profit.
9) Obstacles will come.
10) Work will be done – with consent.
Aniruddha Vachan
1) It will help. Keep trying.
2) Your worries will not end.
3) The partnership may not work
4) Now, all this will go on smoothly.
5) The patient will gradually recover.
6) Keep working hard.
7) There is a possibility of some damage.
8) It is not good to have too much trust.
9) Have faith.
10) Love is true.
Kamdev Vachan
1) Surely, there will be profit.
2) This relationship of yours will not break.
3) Surely, there will be success and help.
4) You will get as much as you need.
5) Wishes will get fulfilled.
6) Will get gentlemen/Good person.
7) The disease will end though it will take time.
8) After some time – money will get deposited.
9) Do not believe in it.
10) Even after a very long time, your wish will get fulfilled.
Samba Vanchan
1) There is love within you.
2) No hope.
3) Do not believe me.
4) Wishes will get fulfilled.
5) Will be lucky.
6) If the treatment is taken properly then there will be health benefits.
7) Be calm.
8) The result will be zero.
9) There will be profit.
10) Very soon, there will be a lucky/good time.
Garuda Vachan
1) Do not be hasty, work will get completed.
2) Damages.
3) Has respect and love for you
4) Will get the help.
5) Luck will favour you.
6) Wishes will get fulfilled.
7) Will get beautiful/pretty – husband/wife.
8) The patient will get relief after a few days.
9) The position of the new planets is not in a good position – keep calm.
10) Have complete faith.
Mahadev Vachan
1) You may have faith, but you have to keep things confidential.
2) No work will get completed yet.
3) Anxiety will go away after one year.
4) He has love.
5) There will be no profit.
6) Do not place hope on any human being.
7) Wishes will get fulfilled.
8) Will be very short-tempered by nature.
9) Need to take care – high chance of recovery.
10) Very soon, there will be luck/fortune that will favour you.
Ganesh Vachan
1) After some time, the situation will improve.
2) Have faith.
3) Your wish will be fulfilled.
4) Later on, may get losses or profit
5) It is useless to have too much hope.
6) Relationship will improve
7) Good cash flow
8) Your hearty wish will get fulfilled.
9) Will be stubborn by nature.
10) If you do not take care then, there is no hope.
Kartikeya Vachan
1) Very soon, you will get relief
2) Work hard.
3) There will be profit.
4) This disease will go away very late.
5) Failure.
6) Have faith.
7) Will get some help.
8) Keep calm – there will be profit.
9) Wishes will get fulfilled.
10) The work which was thought about, will be completed.
Do let me know how did you like this article on Hanuman Prashnavali ?
Hanuman Darshan-Abhilashi,
हनुमानजी द्वारा बताए गए हनुमान ज्योतिष की उत्पत्ति – Hanuman Prashnavali
एक दिन भगवान रामचंद्रजी ने हनुमानजी से पूछा – “हनुमान! सूर्य के पास जाने से आपको क्या ज्ञान मिला?”
श्री हनुमानजी ने उत्तर दिया – “हे भगवान और मैंने वेद वेदांती से शुरू होने वाले सभी शास्त्रों का अध्ययन किया है जिसमें ज्योतिष एक प्रमुख है। यदि आप आज्ञा दो मैं,आपको उस शास्त्र के बारे में बताता हूं”।
तब भगवान रामचंद्रजी ने उत्तर दिया – अन्य शास्त्रों में कई तरह के वाद-विवाद हैं इसलिए हनुमानजी आप मुझे ज्योतिष शास्त्र के बारे में बताएं।
भगवान रामचंद्रजी के कहने पर हनुमानजी कहने लगे कि भविष्य मेँ क्या होने वाला है , यह जानने के लिए मैं जो कहता हूं उसे ध्यान से सुनिए ।
भविष्य जानने के लिए , दस अंको का एक ज्योतिष चक्र बनाकर , उस चक्र मेँ जो नाम का क्रमबद्ध तरीके से लिखे और फिर नामकरण करने के बाद होने वाला है, भविष्य मेँ होनी वाली घटनाये को प्रत्क्ष्य रूप से जान सकते है और उसके पश्चांत – शास्त्र मेँ लिखे वाक्यों पर विश्वास करते हुए – उसके अनुसार कार्य करे तो निश्चय ही सफलता मिलेगी ।
इस प्रकार उत्तर देने के बाद श्री हनुमानजी ने चक्रों को रखने में नाम और उसका भविष्य फल दिखाया।
उदारण के तौर पर – यदि आप यात्रा करने जा रहे हो तो , यात्रा वाले यन्त्र पर अपनी तर्जनी ऊगली – श्री रामचंद्र जी और हनुमान जी का स्मरण करते हुए – यात्रा चक्र पर अपनी ऊगली रखे और फलादेश देखे ।
जैसे – मैं यात्रा करने के दौरान – यात्रा यन्त्र पर – श्री भगवन और हनुमान जी को स्मरण करते हुए अपनी दाहिने हाथ की तर्जनी ऊगली को चक्र पर रखा – और उत्तर आया – हनुमान – अब मुझे हनुमान वाले चार्ट देखना है – १० अंक पर जवाब आया – यह यात्रा आपके लिए लाभ दायक है ।
यह हनुमान ज्योतिष (Hanuman Prashnavali) किन क्षेत्र मेँ इसकी उप्योगिता है ?
१) यात्रा परीक्षा
२) आगमन परीक्षा
३) खेती से सम्बंधित प्रश्न
४) व्यापार से सम्बंधित प्रश्न
५) गंगा तट पर मृत्यु होगी या नहीं ?
६) चिंता परीक्षा
७) गर्भ परीक्षा
८) विद्या परीक्षा
९) संतान से सम्बंधित प्रश्न
१०) विवाह प्रश्न
११) मृत्यु से सम्बंधित प्रश्न
१२) देव सेवा परीक्षा
१३) साहित्य परीक्षा
१४) वस् निरूपण ( निवास स्थान ) से सम्बंधित प्रश्न
१५) धन से सम्बंधित प्रश्न
१६) मनोकामना प्रश्न
१७) भाग्योदय परीक्षा
१८) बंधन से मुक्ति – से सम्बंधित प्रश्न
१९) कुशल ( मनुष्य की कुशलता जानने के लिए) परीक्षा
राम वचन
१) परीक्षा मेँ सफलता मिलेगी।
२) अभी विवाह का योग नहीं है।
३) कुछ ही समय मेँ आपके परिवार मेँ एक पुत्र की उत्पति होगी।
४) अवश्य ही पुत्र जनम होगा।
५) यात्रा मेँ निश्चय ही सफलता मिलेगी।
६) चिंता से मुक्त हो जाओ – आपका माल की बिक्री हो जाएगी और व्यापार मेँ लाभ होगा।
७) निश्चय ही सफलता मिलेगी।
८) आपको सुरुवात मेँ बहुत विध्न बाधाएं आएगी।
९) व्यापार सुरु कर दो , जरूर सफलता मिलेगी।
१०) धैर्य धारण करो।
लक्ष्मण वचन
१) जरूर मिलेगा।
२) मेहनत करो – पास हो जाओगे।
३) बहुत अधिक विरोध होगा लेकिन विवाह होगा ही।
४) सुशिल संस्कारी पुत्र का जनम लेगा।
५) आपके साथ अन्याय होगा।
६) यात्रा मेँ सफलता मिलेगी।
७) नुकशान होने की सम्भावना अधिक है।
८) आपकी मनोकामना पूरी होगी।
९) खेती से लाभ होगा।
१०) अभी कुछ समय के लिए व्यापार न करे तो अच्छा होगा।
हनुमान वचन
१) राजदरबार से लाभ होगा।
२) जरूर खेती करो।
३) जल्दबाज़ी न करे।
४) अवश्य मिलेगा।
५) पास हो जायेंगे।
६) विवाह होगा, पर थोड़ी देर लगेगी परन्तु लाभ होगा ।
७) आपके भाग्य मेँ पुत्र और पुत्री प्राप्त होगी।
८) पुत्र रत्न ही प्राप्त होगा।
९) जल्दबाज़ी न करो – कुछ समय के लिए ठहर जाओ।
१०) यह यात्रा आपके लिए श्रेष्ठ साबित होगी ।
१०) अभी कुछ समय के लिए व्यापार न करे तो अच्छा होगा। ।
विभीषण वचन
१) एक साल के अंदर विवाह का योग है
२) जल्दबाजी ना करो, संतान की प्राप्ति होगी
३) संस्कारी पुत्र की प्राप्ति होगी
४) राज्य कार्य में सफलता मिलेगी
५) व्यापार में आपकी माल की बिक्री होगी
६) अभी योग्य समय नहीं है यात्रा स्थगित कर दो
७) खेती कार्य शुरू कर दो
८) नीति से जो भी कार्य करोगे तो अवश्य सफलता मिलेगी
९) आपको अपने परिश्रम का फल मिलेगा
१०) पास हो जाओगे
वाली वचन
१) यात्रा के दौरान किसी से मुलाकात होगी।
२) बेच दो – किसी का इंतज़ार मत करो।
३) मेहनत से कार्य की पूर्ती होगी।
४) सोच समझकर व्यापार करो – लाभ होगा।
५) असंभव ।
६) अवश्य ही – असफलता मिलेगी – परीक्षा मेँ ।
७) आपके विवाह का योग है।
८) तीन संतान होगी।
९) सुपुत्री होगी ।
१०) आप निर्दोष साबित होंगे ।
सुग्रीव वचन
१) अभी फिलहाल संतान योग नहीं है ।
२) गुणवान पुत्र की उत्पत्ति होगी ।
३) धीरज रखो, फल की प्राप्ति अवश्य होगी ।
४) यात्रा करोगे तो नुकसान ही प्राप्त होगा ।
५) जीत आपकी ही होगी ।
६) विवाह संपन्न करो ।
७) नौकरी ही करो ।
८) असंभव ।
९) अभी कुछ बोल नहीं सकते ।
१०) अभी विवाह का योग नहीं है ।
अंगद वचन
१) खेती कार्य में लाभ नहीं होगा ।
२) व्यापार के लाभ होगा ।
३) अचानक से आपके कार्य संपन्न हो जाएंगे ।
४) यदि आप नहीं सुनेंगे तो अवश्य ही परीक्षा में असफलता मिलेगी ।
५) फिलहाल अभी योग नहीं आया ।
६) संतान की आशा छोड़ दो, अभी दुख प्राप्त होगा ।
७) रूपवती पुत्र की प्राप्ति होगी ।
८) जींद छोड़ दो – समझदारी से काम करो ।
९) यात्रा से लाभ प्राप्त होगा ।
१०) धैर्य रखो कुछ समय के लिए कार्य स्थगित कर दो भविष्य में लाभ होने वाला है।
नल वचन
१) बहुत अच्छा लाभ होगा ।
२) इस यात्रा से आप को बहुत कष्ट मिलेगा ।
३) पैसे की बर्बादी ।
४) खेती कार्य से लाभ होगा ।
५) यदि समझदारी से कार्य नहीं करोगे तो व्यापार में या नौकरी में नुकसान होगा ।
६) धैर्य रखो, फल की प्राप्ति होगी ।
७) पढ़ाई की ओर ध्यान दो, पास हो जाओगे ।
८) विवाह बहुत जल्दी होगा ।
९) सद्गुणों से युक्त संतान की प्राप्ति होगी ।
१०) भाग्यवान पुत्री की प्राप्ति होगी।
नील वचन
१) सद्गुण से युक्त पुत्री की प्राप्ति होगी ।
२) विध्न संतोषी व्यक्ति अथवा इर्षा करने वाले मनुष्य से से समस्या प्राप्त होगी ।
३) मेहनत करते रहो फल की प्राप्ति अवश्य होगी ।
४) विवाह का योग बहुत नजदीक है ।
५) संतान होगी ।
६) ध्यान रखें गर्भपात होने का योग है ।
७) धैर्य रखो ।
८) यात्रा में लाभ होगा ।
९) सब कुछ आपके पक्ष में होगा ।
१०) खेती में लाभ या नुकसान होने का कोई संभावना नहीं है ।
जाम्बुवन वचन
१) व्यापार में यह ठीक नहीं है
२) अभी कोई कार्य संपन्न नहीं होगा
३) मेहनत करते रहो फल की प्राप्ति निश्चित है
४) अति शीघ्र ही विवाह योग है
५) संतान होगी पर काफी पैसों का व्यय होगा
६) ध्यान रखें गर्भपात होने का योग है ।
७) धैर्य रखो ।
८) यात्रा में लाभ होगा ।
९) सब कुछ आपके पक्ष में होगा ।
१०) खेती में लाभ या नुकसान होने का कोई संभावना नहीं है ।
श्री कृष्णा वचन
१) आप दोनों के बीच में मधुर संबंध बनना मुश्किल है ।
२) ध्यान रखें – आपको राहत मिलेगी ।
३) भाग्योदय बहुत जल्द होने वाला है ।
४) उसके शब्द जाल में ना फंस जाओ ।
५) परिणाम शून्य ही आएगा ।
६) लाभ की प्राप्ति होगी पर घबराने की आवश्यकता नहीं ।
७) झूठी आशा के साथ मत जियो ।
८) किसी से कोई अपेक्षा मत रखो ।
९) धन से संबंधित यह चिंता अभी समाप्त नहीं होगी ।
१०) आपकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होगी ।
बलभद्र वचन
१) मनोकामना पूरी होने की पूरी संभावना है ।
२) प्रेम करने वाला व्यक्ति मिलेगा ।
३) दुख भोगना पड़ेगा ।
४) आपके किस्मत में अवश्य परिवर्तन होगा ।
५) विश्वास मत कीजिए ।
६) धन प्राप्ति का योग है ।
७) अभी फिलहाल कोई कार्य नहीं होगा ।
८) आप भ्रम में हो वह आपको प्यार करता है ।
९) कोई अपेक्षा मत कीजिए ।
१०) नुकसान की प्राप्ति होगी ।
प्रधुम्न वचन
१) अति शीघ्र आपकी चिंता समाप्त हो जाएगी ।
२) परिणाम शून्य होगा ।
३) आपने जो सोच कर रखा है वह कार्य होगा ।
४) रोगी बहुत जल्द स्वास्थ्य लाभ करेगा ।
५) कुछ समय रुक जाओ ।
६) सोची हुई वस्तु की प्राप्ति होगी ।
७) इससे लाभ प्राप्त होगा ।
८) अवश्य ही लाभ होगा ।
९) विध्न बाधा आएगी ।
१०) कार्य हो जाएगा- सम्मति से कार्य होगा ।
अनिरुद्ध वचन
१) जरूर मदद मिलेगी प्रयत्न करते रहो ।
२) आपकी यह चिंता समाप्त नहीं होगी ।
३) अभी यह कार्य नहीं होगा- जमेगा नहीं ।
४) अभी यह सब रिस्ता ठीक-ठाक तरीके से चल जाएगा ।
५) रोगी धीरे-धीरे स्वास्थ लाभ करेगा ।
६) मेहनत करते रहो ।
७) थोड़ा बहुत नुकसान होने की संभावना है ।
८) बहुत भरोसा रखना अच्छा नहीं है ।
९) श्रद्धा रखिए ।
१०) प्रेम सच्चा है।
कामदेव वचन
१) अवश्य लाभ होगा ।
२) आपका यह रिश्ता टूटेगा नहीं ।
३) अवश्य सफलता और सहायता मिलेगी ।
४) जितनी आवश्यकता होगी उतनी प्राप्ति होगी ।
५) मनोकामना पूर्ति होगी ।
६) सुशील होगा – होगी ।
७) रोग की समाप्ति होगी पर समय लगेगा ।
८) कुछ समय के पश्चात – पैसा जमा होगा ।
९) कृपया करके विश्वास ना करें ।
१०) बहुत लंबे समय के पश्चात भी आपकी मनोकामना पूर्ति होगी।
साम्ब वचन
१) आप के अंतर में प्रेम भाव है ।
२) आशा नहीं ।
३) विश्वास मत कीजिए ।
४) मनोकामना पूरी होगी ।
५) भाग्यशाली होगी ।
६) यदि चिकित्सा सही तरीके से होगी तो स्वास्थ्य लाभ होगा ।
७) शांत रहिए ।
८) परिणाम शून्य होगा ।
९) लाभ प्राप्ति होगी ।
१०) बहुत जल्द भाग्योदय होगा ।
गरुड़ वचन
१) जल्दबाजी न करें कार्य की पूर्ति अवश्य होगी ।
२) नुकसान का योग है ।
३) आपके प्रति प्रेम है ।
४) मदद मिलेगी ।
५) भाग्योदय होगा ।
६) मनोकामना पूर्ति होगी ।
७) सुंदर मिलेगा- मिलेगी ।
८) रोगी को कुछ दिन बाद आराम मिलेगा ।
९) अभी नव ग्रहों की स्थिति ठीक नहीं है- शांत रहो ।
१०) संपूर्ण विश्वास रखो ।
महादेव वचन
१) आप भले ही विश्वास रखिए पर आपको बातों को गोपनीय रखना पड़ेगा ।
२) अभी कोई कार्य की पूर्ति नहीं होगी ।
३) एक वर्ष के पश्चात चिंता दूर हो जाएगी ।
४) उसका प्रेम है ।
५) लाभ नहीं होगा ।
६) किसी भी मनुष्य के ऊपर आशा मत रखिए ।
७) मनोकामना की पूर्ति होगी ।
८) बहुत गर्म स्वभाव रहेगा ।
९) ध्यान रखिए स्वास्थ्य लाभ होगा ( आराम मिलेगा ) v
१०) बहुत जल्द भाग्योदय होगा ।
गणेश वचन
१) कुछ समय बाद परिस्थिति सुधरेगी ।
२) विश्वास रखिये ।
३) आपकी मनोकामना पूरी होगी ।
४) पीछे से लाभ और पीछे से नुकशान होगा ।
५) बहुत आशा रखना बेकार है ।
६) जम जायेगा ।
७) पैसे ( धन ) का प्रवाह रहेगा ।
८) आपकी मन की कामना पूरी होगी ।
९) ज़िद्दी स्वभाव के होंगे ।
१०) ध्यान नहीं रखोगे तो कोई आशा नहीं ।
कार्तिकेय वचन
१) बहुत जल्द आराम होगा ।
२) मेहनत करो ।
३) लाभ होगा ।
४) यह रोग बहुत देरी से जाएगा ।
५) केवल असफलता प्राप्त होगी ।
६) विश्वास रखो ।
७) थोड़ी सी सहायता मिलेगी ।
८) शांति रखिए – लाभ होगा ।
९) मनोकामना की पूर्ति होगी ।
१०) जो कार्य सोचा है वह अवश्य पूरा होगा ।
आज का यह लेख हनुमान प्रश्नावली (Hanuman Prashnavali )आपको कैसा लगा ?
हनुमान दर्शन अभिलाषी,
नीरव हींगु
Leave a Reply