84 / 100

Laxmi Shabar Mantra for Diwali 2024 :

हम 2024 की दिवाली के पावन पर्व के करीब पहुँच रहे हैं। आइए हम अपनी परंपराओं को पूरे दिल से अपनाएँ—सच्चाई के साथ लक्ष्मी पूजा करना और भक्ति के साथ शाबर लक्ष्मी मंत्र का जाप करना न केवल हमारे घरों को बल्कि हमारे जीवन को भी बदल सकता है। 

For Diwali Laxmi Puja Muhurats check my blog

अपनी जड़ों से जुड़ने वाले सदियों पुराने रीति-रिवाजों का सम्मान करते हुए अपने जीवन में समृद्धि को आमंत्रित करने के इस अवसर का लाभ उठाएँ।

Laxmi-Shabar-Mantra-for-Diwali-2024

Laxmi-Shabar-Mantra-for-Diwali-2024

Laxmi Shabar Mantra ke Labh लक्ष्मी शाबर मंत्र के लाभ :

१) लक्ष्मी पूजा के अलावा, शाबर लक्ष्मी मंत्र का जाप करने से आपकी इच्छाएँ और भी बढ़ सकती हैं। 

२) यह शक्तिशाली मंत्र न केवल देवी लक्ष्मी की उपस्थिति का आह्वान करता है, बल्कि बाधाओं को दूर करने और आर्थिक स्थिरता को बढ़ाने में भी मदद करता है। 

३)  इस मंत्र के जाप से उत्पन्न कंपन से हमारे आस-पास का वातावरण गुंजायमान हो जाता है इसीलिए तो यह हमारे दिवाली उत्सव का एक अभिन्न अंग बन जाता है।

४) इस शाबर मंत्र का दिवाली की रात्रि को जितना हो सके जाप करना चाहिए। मैंने अपने पूर्व लेखों में इस विशेष रात्रि को ५ माला जपने का विधान बताया है। फिर पूरे वर्ष प्रतिदिन केवल २१ बार या १ माला जाप करते रहना चाहिए। ऐसा करने से जातक की आर्थिक उन्नति होती रहती है ।

Laxmi-Shabar-Mantra-for-Diwali-2024

Laxmi-Shabar-Mantra-for-Diwali-2024

Laxmi Shabar Mantra लक्ष्मी-शाबर मन्त्र 

आवो लक्ष्मी बंठो आँगन, रोरी तिलक चढ़ाऊं। गले में हार पहनाऊँ॥ बचनों को बाँधी, आवो हमारे पास। 

पहला वचन श्रीराम का,दूजा वचन ब्रह्मा का,  तीजा वचन महादेव का । वचन चूके, तो नर्क पड़े । सकल पञ्च

में पाठ करूँ। वरदान नहीं देवे,  तो महादेव शक्ति की आन।

Laxmi Shabar Mantra Puja Vidhi लक्ष्मी-शाबर मन्त्र विधि :

दीपावली की रात्रि को सर्व प्रथम षोडशोपचार से लक्ष्मी जी का पूजन करें। स्वयं न कर सकें, तो किसी कर्म-काण्डी ब्राह्मण से करवा लें। इसके बाद रात्रि में ही उक्त मन्त्र की ५ माला जप करें। इससे वर्ष समाप्ति तक धन की कमी नहीं होगी और सारा वर्ष सुख तथा उल्लास में बीतेगा ।

आशा करता हूं- इस दिवाली २०२४ से आप सभी का जीवन सुख समृद्धि से भरा रहे और माँ महालक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहे।

महालक्ष्मी कृपा अभिलाषी,

नीरव हींगु