Shiv Mantra in Hindi : पिछले २ सप्ताह से मैं, भगवान महादेव पर लेख लिख रहा हूँ जिससे श्रावण मास में शिव भक्तों को भगवान शिव के मंत्र, व्रत और उपासना से शिव कृपा और जीवन में स्थिरता प्राप्त हो सके।
इसी श्रृंखला में आज मैं देवों के देव महादेव की साधना पद्धति में एक सर्वश्रेष्ठ साधना लेकर आया हूँ जो शाबर मंत्र के अंतर्गत है। यह शाबर साधना एक प्रकार से मनोकामना पूर्ति का मंत्र है और केवल एक इसी मंत्र से साधक की सारी इच्छाएँ पूरी होती हैं।
इस साधना को मैंने स्वयं सिद्ध किया है और जो अनुभूति हुई है, वह शब्दों में वर्णन करना संभव नहीं है।
यह ठीक वैसा ही है – जैसे वेदांत में कहा गया है कि गुड़ कितना मीठा है यह व्यक्त करना असंभव है। गुड़ की मिठास तो केवल वह ही जान सकता है जो स्वयं गुड़ को चखता है ।
यह शिव-शाबर साधना भी ठीक वैसा मीठा फल देने वाली अद्भुत साधना पद्धति है जिसकी जो साधना करेगा उसी को मेरे शब्दों का अनुभव होगा ।
कब करें शिव साधना ? Shiv Mantra in Hindi
वैसे तो महादेव की साधना पूरे वर्ष में किसी भी दिन कर सकते हैं पर श्रावण मास तो भगवान भोलेनाथ को ही सम्पर्पित है इसीलिए यह शाबर शिव मंत्र साधना संभव हो तो पूरे श्रावण मास में जाप करें।
साधना विधान Sadhana Vidhan – Shiv Mantra in Hindi
शिव मंत्र की सामान्य अनुष्ठान विधि :
१) प्रथम गणेश पूजन (पंचोपचार पूजन ) करे और गणेश मंत्र – ॐ गं गणपतये नमः ॥ एक माला करें।
२) अब गुरु मंत्र की पूजन करें (पंचोपचार पूजन ) और गुरु या शिव मंत्र – ॐ नमः शिवाय ॥ एक माला करें।
३) अब जो भी शिवलिंग आपके पास हो उस पर – पंचाक्षरी मंत्र “ॐ नमः शिवाय “से अभिषेक ( दूध और गंगाजल या जो भी जल हो ) करें।
४) अब शिवलिंग की पंचोपचार पूजन करें और फिर पूरे श्रावण मास में प्रतिदिन अघोर मंत्र की ५ या ११ माला करें।
५) यदि संभव हो तो १ लाख मंत्र ३० दिन में पूरा कर – मंत्र का दशांश हवन करें।
६) और यदि संभव हो तो दशांश हवन के बाद अघोर मंत्र से दशांश तर्पण, मार्जन , ब्राह्मण भोजन करें ।
इस तरह सामान्य तरीके से शिव मन्त्र का १ लाख जाप मात्र ( यदि संभव हो हवन , तर्पण आदि क्रिया करे ) से भी शिव कृपा की प्राप्ति होते ही , आपकी मनोकामना निश्चित रूप से पूर्ण होती है ।
सिद्ध ‘शिव शाबर’ मंत्र : ( Shabar Shiv Mantra in Hindi )
आध अंत धरती, आध अंत परमत्मा, दोनों बीच बैठे शिवजी महाराज, खोल घड़ा दे दड़ा, देखु शिवजी महाराज तेरे शब्द का तमाशा ॥
शिव शाबर मंत्र के लाभ : ( Benefits of Shiv Mantra in Hindi )
सुख समृद्धि, उन्नति, व्यापार रोजगार, नौकरी, देवकृपा, रोग से मुक्ति, शत्रु से मुक्ति, वैवाहिक सुख, भविष्य का आभास होना, नम्बरों की जानकारी, ज्ञान अज्ञान की जानकारी, शिवत्व का जागरण, भाग और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
इस मन्त्र को सिद्ध करने पर साधक अपने और दूसरों का दुःख दूर करने में सक्षम हो जाता है । सब की कामना की क्षमता उतपन्न हो जाती है ।
बड़ी से बड़ी समस्यायें राह से हट जाती हैं। बड़ी से बड़ी कामनायें पूरी हो जाती हैं। घर में सुख समृद्धि, व्यापार में वृद्धि व् नौकरी में आ रही अड़चन, रोग से मुक्ति, वैवाहिक जीवन में कलह, और शत्रु से छुटकारा, जैसे सभी कार्य स्वतः ही सिद्ध होने लगते हैं।
सिद्ध ‘शिव शाबर’ मंत्र के काम्य प्रयोग ( Kamya Prayog of Shiv Mantra in Hindi )
इस मंत्र सिद्धि के बाद , जल से अभिमंत्रित करके रोगी को पिलाया जाये तो रोग मुक्ति होगी, प्रेत बाधित रोगी को जल से अभिमंत्रित करके पिलाने से भूत प्रेत से मुक्ति होगी।
इस मंत्र जाप से नियमित करने से धन का आगमन होने लगता है और धन को आकर्षित भी होता है ।
परमब्रह्म सदाशिव, आपकी श्रावण मास में इच्छा पूर्ण करें। इसी के साथ मैं अपनी लेखनी को पूर्णविराम देता हूँ ।
शिवकृपा अभिलाषी,
Leave a Reply